After Pulwama Incident many countries isolated Pakistan and Now, Saudi Arab Crown Prince Mohammed Bin Salman arrived in Pakistan. As Crown Prince Mohammed Bin Salman arrived Pakistan PM Imran Khan became his Driver and drives him to PM House.
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने लगभग सभी देशों ने अपने रिश्ते खत्म करने की पहल की है । इस दौरान पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की खुशामदी में लगे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान उनके ड्राइवर बने दिखाई दिए । बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और ऐसे में प्रिंस सलमान का ड्राइवर बनने के बाद सोशल मीडिया में उनका मजाक बन रहा है ।
#Pulwama #Imrankhan #Driver